टिहरी। गुरुवार देर रात को अलमस.नगुण.भवान मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए देहरादून रेेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार दिल्ली के तीन युवक होंडा कार से पहाड़ घूमने आए थे। गुरुवार देर रात को जैसे ही वह अल्मस बैंड के पास पहुंचे कार चला रहा युवक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की जानकारी चलते ही आसपास के ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य किया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत होई, जब कि एक अन्य युवक जख्मी हो गया। मृतको में एक की शिनाख्त विनय 19 वर्ष, पुत्र दिनेश, दया निवासी इंद्रा कालोनी नई दिल्ली के रुप में हुई जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं होपाई।
घायल युवक कुणाल ;25 वर्ष, पुत्र नरेंद्र खत्री निवासी नरेला दिल्लीको देहरादून रेफर कर दिया गया है।
दो युवकों की मौत