नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसात्मक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर उत्पात की संभावना पर उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अलर्ट पर है। राज्य के 21 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद हैं। इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में भी हाई अलर्ट है। पुलिस ड्रोन से भी हालात पर नजर बनाए हुए है। पिछले शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कापी जिलों में हिसंक प्रदर्शन हुए थे। वहीं, इससे पहले भारी विरोध प्रदर्शन दिल्ली में भी देखने को मिला था। अब एक बार पुलिस अलर्ट है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर। इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा, मैं इस देश के सभी नागरिकों से अपील करना चाहूंगा कि शांति बनाए रखें, विरोध प्रदर्शन करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और हमें विरोध करना चाहिए लेकिन शांति से। साथ ही इमाम सहित 50 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करेगा।